छत्तीसगढ़

पीएम आवास की चाबी मिलने पर 62 वर्षीय रूखमणी देवांगन ने कहा – मेरा सपना था की मेरा भी मकान हो जो आज पुरा हुआ…

भिलाई : मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास (ए.एच.पी.) योजना के अंतर्गत 318 हितग्राही जिनके द्वारा आबंटित मकान की पुरी किश्त जमा कर दी गई थी। ऐसे हितग्राहियो को सूर्य विहार के पीछे खम्हरिया 493 युनिट में मकान प्रदान किया गया। दुर्ग लोकसभा सांसद, वैशाली नगर विधायक, महापौर एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा पहले जाकर प्रधानमंत्री आवास में जाकर मकान का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात मकान की चाबी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

पीएम आवास की चाबी मिलने पर 62 वर्षीय रूखमणी देवांगन महिला ने अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए कहा किराये के मकान में हमारा दिन कट रहा था। मन में यही सपना था, कि हमारा खुद का मकान हो, मेरे नाम का मकान हो, मुझे बहुत अच्छे लोकेशन पर हमारे उम्र का खयाल रखते हुए हमे नीचे का मकान मिला है। हमारा सपना पुरा हुआ, प्रधानमंत्री मोदी जी का आभारी हुॅ। हमारा मकान भी सीधा ढलाई करके बनाया गया है, मजबूद है। दिवाल में खीला भी नही घुसता है, हम सब बहुत खुश है।

वही सांसद विजय बद्येल ने कहा कि हमे बहुत खुशी है, कि आज इस पवित्र तिथि पर अपने शहर के नागरिको को प्रधानमंत्री आवास की चाबी प्रदान करते हुए यह मेरे लिए बहुत शुभ अवसर है। विधायक रिकेश सेन ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री जी का सपना है, कि सबके पास मकान हो। जिसमें अपने परिवार सहित खुशहाल जीवन जी सकें, यह योजना सबके लिए लाभकारी है। महापौर नीरज पाल ने अपने उद्बोधन में कहा मकान प्राप्त करने के बाद चारो-तरफ स्वच्छता बनाये रखना। साफ-सफाई रखना सबका कर्तव्य है, जिससे आपकी कालोनी अच्छ कालोनी कहलाये। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि आपका अपना मकान होगा। जिस पर खुद का अधिकार होगा, आपके पास प्रमाण पत्र होगा जिससे अधिकार पूर्वक बता सकते है यह हमारा मकान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button