राज्य में हजारों पद रिक्त हैं फिर भी बीएड धारी सहायक शिक्षकों को बाहर करना निंदनीय:- दीपक बैज

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने धरना स्थल पर पहुंचकर बीएड धारियों की मांगों का समर्थन किया। दीपक बैज ने कहा, “हम आपकी मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं। सरकार का कर्तव्य है कि आपकी सेवाएं सुरक्षित रखी जाएं। रोजगार का नियम है यदि रोजगार न हो तो रोजगार का सृजन करे। रोजगार का उपलब्ध हो, तो उसे समाप्त करना अनुचित है। आप लोगों की सेवाएं पहले से सृजित थीं, और अब आपको हटाना पूरी तरह गलत है। राज्य में हजारों पद रिक्त हैं, फिर भी शिक्षकों को बाहर करना निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी आपके समायोजन की मांग का पूरा समर्थन करती है और सरकार से तत्काल समायोजन की अपील करती है।”
बीएड धारी सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। ‘दंडवत प्रणाम’ जैसे अनूठे आंदोलनों के माध्यम से उन्होंने समाज और शासन का ध्यान आकर्षित किया है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश की आदिवासी महिला शिक्षिकाएं दंडवत प्रणाम करते हुए अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की गुहार लगा रही हैं।
शिक्षकों का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। उन्होंने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है ताकि उनकी सेवा और भविष्य सुरक्षित हो सके।