महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं अभिनेत्री मौनी रॉय, किया विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक।

उज्जैन : अभिनेत्री मौनी रॉय शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचीं। वे सपरिवार बाबा महाकाल की आरती में शामिल हुईं। इसे लेकर मौनी रॉय ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर जो अनुभव हुआ है, उसे वे कभी नहीं भूल सकती। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री मौनी रॉय शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। इसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। यह पूजन-अर्चन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु के द्वारा संपन्न करवाया गया। पूजन के बाद मौनी रॉय और उनके परिवार को बाबा महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भी भेंट किया गया।
कभी नहीं सोचा था इतने अच्छे से होंगे दर्शन बाबा महाकाल के दर्शन और भस्म आरती देखने के बाद मौनी रॉय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, आज मैं धन्य हो गई। काफी समय से यह मन था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आऊं और यहां पूजन करूं। आज मैंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के साथ ही जो आरती देखी है, उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती। मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा महाकाल की भस्म आरती मुझे इस तरह से देखने का मौका मिलेगा।