Neeraj Chopra ने की Himani mor से शादी, देखिए शादी की फोटो…




ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। शादी इतनी चुपचाप हुई है कि किसी को खबर तक नहीं लगी। फोटो सामने आने के बाद अब लोगों को उनकी शादी की जानकारी हुई है। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है। नीरज ने रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है।
नीरज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर बैठे हुए शादी की फोटो शेयर की, जहां सिर्फ परिवार के ही कुछ सदस्य नजर आए. साथ ही एक फोटो उन्होंने अपनी मां के साथ भी पोस्ट की. जैवलिन स्टार ने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया रविवार देर रात 9.40 बजे जैवलिन थ्रोअर नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में उनकी पत्नी हिमानी, मां और शादी का मंडप नजर आया।