छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में मारे गए 16 में 12 नक्सलियों की हुई पहचान…देखिए कौन कौन ओर कितने लाख का ईनामी नक्सली हुआ ढ़ेर…

रायपुर : गरियाबंद में हुई नक्सली एनकाउंटर में मारे गये 16 माओवादियों में 12 की पहचान हो गई है। मारे गये नक्सलियों में सेंट्र्ल कमेटी मेंबर चलपति उर्फ जयराम व स्टेट मेम्बर सत्यम गावड़े, जयराम उर्फ गुड्डू, आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंकी, सुखराम, रामे ओयम, जैनी उर्फ मासे मुचाकी, मन्नू शामिल है। 1 करोड़ के इनामी नक्सली चलपति के शव को उसके परिजनों को सौंपा जा रहा है।

दरअसल, जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना मैनपुर कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी के आस-पास क्षेत्र में ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के अंतर्गत एसडीके एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर जिला बल गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65 एवं 211 बटालियन व एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिशा) की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान 19 जनवरी की सुबह 10 बजे कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी (उडिसा सीमा से 10 कि.मी. अंदर) घात लगाये नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली खुद को घिरता देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ लगभग 48 घंटे तक लगातार जारी रहा। मुठभेड़ के बाद एरिया की सर्चिंग करने पर सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर एवं उसके प्रोटेक्शन टीम, धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के एसडीके एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के माओवादी के साथ पहले 14 महिला/पुरूष नक्सली के शव और फिर दूसरे दिन 2 शव कुल 16 शव बरामद किया गया।

मुठभेड़ में इंसास, एसएलआर के साथ 14 ऑटोमेटिक/अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान कोबरा 207 बटा. का आरक्षक नीरज कुमार वर्मा घायल हुआ था। जिसे बेहतर उपचार हेतु नारायणा अस्पताल रायपुर भेजा गया था। इसी प्रकार आज मुठभेड़ में एसओजी नुआपाडा के आरक्षक धमेन्द्र भोई घायल हुआ है। जिसे भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वर्तमान में दोनों जवानों की स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button