छत्तीसगढ़

बड़ी सफलता :13 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एमपी व गोंदिया डिवीजन में सक्रिय दंपत्ति भी शामिल…

बीजापुर : सीसीएम उदय व कटकम सुदर्शन के गनमैन सहित कुल 13 लाख रुपये के ईनामी सहित 13 नक्सलियों ने नक्सल पंथ छोड़ा। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एमपी व गोंदिया डिवीजन में सक्रिय नक्सली दंपत्ति भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पुलिस के अफसरों के सामने 5 लाख रुपये के ईनामी एसीएम एओबी कटाम एरिया कमेटी सदस्य मुना ककेम निवासी कोरसागुडा बकनालपारा, 5 लाख के ईनामी पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 10 सेक्शन ए कमाण्डर सुखराम हेमला निवासी राजापारा काकेकोरमा, 1 लाख रुपये के ईनामी देवे मडक़म उर्फ चांदनी पति नंदू अवलम उर्फ दुर्गेश निवासी गोलापारा फुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 1 लाख रुपये गोंदिया डिवीजन में पार्टी सदस्य नंदू अवलम उर्फ दुर्गेश उर्फ कोटेश निवासी बेदरे रोडपारा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा, 1 लाख रुपये के ईनामी पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य भीमा वेको निवासी जीरापारा काऊरगुट्टा, कोंडापल्ली आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष बिच्चैम मुड़मा निवासी कोंडापल्ली तामोपारा, गुञ्जाकोंटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर लालू माड़वी उर्फ गोटा निवासी गुञ्जाकोंटा, मेटटागुडा संगम सदस्या देवे मडक़म उर्फ जानकी निवासी मेटागुडा पटेलपारा, जारपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य न्याय शाखा अध्यक्ष समैया सुन्नम निवासी एमपुरापारा सेंड्राबोर, कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कृषि शाखा अध्यक्ष भीमा नुपो निवासी मिसापारा काउरगुट्टा, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर कोसा मडक़म निवासी गोल्लापारा काऊरगुट्टा, काउरगुट्टा संगम सदस्य बुधु मडक़म निवासी काउरगुट्टा व कोमटपल्ली आरपीसी केएएमएस सदस्या पोज्जे नुपो निवासी काउरगुट्टा जीरापारा ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25- 25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button