छत्तीसगढ़
भाजपा के वरिष्ठ नेता छगन मूंदड़ा ने परिवार सहित वोट डाला

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया और जनता से वोट करने की अपील की। राजधानी में निगम चुनाव के प्रभारी वरिष्ठ नेता व सीएसआईडीसी के पूर्व चेयरमैन छगन मूंदड़ा ने भी परिवार सहित वोट डाला। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।