शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वज फहराया।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बहुत संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली थी इसलिए इसके महत्व को हमें समझना होगा ताकि आजादी के लिए शहीद होने वाले नवजवानों का बलिदान व्यर्थ न जाए। स्वतंत्रता का मतलब है स्व पर शासन। हरेक कर्मइन्द्रियाँ हमारे वश में हो। अब हमें राजयोग मेडिटेशन के द्वारा काम, क्रोध आदि विकारों से मुक्त होने का पुरूषार्थ करना है। दृढ़ संकल्प करना है कि जितना हो सके शान्त स्वरूप रहने का अभ्यास करना है। कुछ भी हो जाए हमें अपने मन को विचलित नहीं होने देना है।
रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि देश अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्त हो गया लेकिन क्या हम विकारों और व्यसनों की गुलामी से मुक्त हो पाए हैं? सच्चे अर्थों में हम स्वतंत्र तभी कहलाएंगे जब हम इन सभी बुराइयों से भी मुक्त होंगे। सभी प्रकार के व्यसन की गुलामी से मुक्त होंगे।