छत्तीसगढ़
स्कूटी से पहुंची कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे कलेक्ट्रेड…दाखिल किया नामांकन

रायपुर : रायपुर के नगर निगम के लिए कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने अपना नामांकन दाखिल किया। दीप्ती प्रमोद दुबे ने बग़ैर शक्ति प्रदर्शन के अपने पति प्रमोद दुबे के साथ स्कूटी से नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहाँ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी पदाधिकारियों समेत चुनिंदा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा। नामांकन दाखिले के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा रायपुर शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौजूद रहे।
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करें। आज हमने नामांकन जमा किया है, अब मैं लोगों के बीच में भी जाऊंगी। किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं, प्रदेश के तमाम नेताओं के आशीर्वाद के साथ हमने आज नामांकन जमा किया है, पूरी पार्टी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।