चंद्रा स्क्वायर मोवा क्षेत्र में दो कुत्तों को अज्ञात लोगों ने जहर देकर मारा…पशु प्रेमीयों ने कहा एसी क्रूरता करने वालो पर कठोर कार्यवाही हो…Video

रायपुर। राजधानी रायपुर में जानवरों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है. दो कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया रायपुर शहर के चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र में देखने को मिला जहां कल एक कुत्ते की अचानक मौत के बाद आज फिर एक बेजुबान ने दम तोड़ दिया। वही आसपास में रहने वाले लोग इन बेजुबान जानवरों को रोटी, खाना खिलाते थे। वही रात में ये कुत्ते चोर लुटेरों से क्षेत्र के लोगों को सचेत भी करते थे। फिर अचानक क्या हुआ की इनकी जान के कुछ लोग दुश्मन बन गए? दो दिन के भीतर 2 कुत्तों को जहर देकर मार दिया।
अज्ञात लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो खुलेआम जानवरों पर अत्याचार कर उन्हें मार रहे हैं। वही चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि जानवरों पर एसी क्रूरता करने वालो पर कठोर कार्यवाही हो।