खेल

38th National Games:उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 मल्लखंब खिलाड़ी हुए चयनित…

छत्तीसगढ़/रायपुर : उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया है. यह आयोजन भारत के ओलंपिक कहे जाने वाले राष्ट्रीय खेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस आयोजन में देश भर के 10,000 से अधिक एथलीट, ऑफिशियल और कोच भाग हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसमें भारत के सभी बढ़े खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे, जिसके बाद उन्हें देश के लिए एशिया और ओलंपिक जैसे बढ़े खेलों में खेलने का मौका मिलेगा. इस साल आयोजित नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के मल्लखंब खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है.

छत्तीसगढ़ से चयनित मल्लखंब 12 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी जांजगीर चांपा से हैं और बाकी 10 खिलाड़ी बस्तर संभाग के हैं. अधिकतर खिलाड़ी नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी से हैं, जिनका चयन छत्तीसगढ़ के मल्लखंब संघ और छत्तीसगढ़ के मल्लखंब संघ पदाधिकारियों ने किया है. ये सभी खिलाड़ी प्रदेश के गौरव को और भी बढ़ाने जा रहे हैं.

इस बड़ी उपलब्धि के लिए वन और जल मंत्री केदार कश्यप, जिला कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ आकांशा सिंह खलखो, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, और रक्षित निरीक्षक मोसिन खान ने अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी के सभी खिलाड़ियों को एवं मुख्य कोच मनोज प्रसाद व सहायक कोच नरेंद्र गोटा को बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी.

यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह आयोजन हमारे देश की खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है और हमें अपने देश की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button