चम्पारण की पावन नगरी में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अनोखी पहल…नवनिर्वाचित पंच,सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

ब्रह्माकुमारीज मुख्य सेवाकेंद्र नवापारा(राजिम) की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रह्मानंद साहू जनपद सदस्य चम्पारण , ग्राम सरपंच अनिल साहनी चम्पारण,सरपंच रोशनी साहू ग्राम पंचायत डंगनिया, सरपंच कुंती साहू ग्राम पंचायत जौंदी, भारती मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत भोथी,सरपंच इंद्राणी साहू ग्राम पंचायत जौंदा, एवं सरपंच हरिशंकर पटेल ग्राम पंचायत टीला विशेष रूप से मंचासीन रहे।
आयोजक उप सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शकुंतला दीदी ने सभी अतिथियों सहित आमंत्रित पंच सरपंचों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए आत्म स्मृति का तिलक देकर शुभकामनाएं व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि आप जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि है ,जनता एवं ग्राम के विकास के साथ साथ अब गांव को गोकुल गांव बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे तब स्वर्णिम भारत का स्वप्न साकार होगा।
सभी अतिथियों ने परमात्म शिव पिता की याद में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य निशा कल्ला ने कहा कि यहाँ आने मात्र से असीम शांति की अनुभूति हो रही है।यहाँ का स्वच्छ वातावरण हमे भी प्रेरित कर रहे है कि जीवन मे स्वच्छता को अपनाकर अपने घर ,परिवार ही नही अपने ग्राम व समाज को भी स्वच्छ बनाये।उन्होंने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया। वहीं सभी अतिथियों ने ओम शांति कहते हुए इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।
अपनी अध्यक्षीय उद्धबोधन में राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वशासन से सुशासन की ओर चलने की बात कही उन्होंने कहा कि हम इस शरीर मे एक ज्योति बिंदु आत्मा है जो सभी कर्मिन्दरियो का राजा है , जो अपने कर्मिन्द्रियों पर शाशन करना जानते है वही सर्व पर राज करता है। जिसके लिए आत्म संयम, निर्भयता, निर्भीकता ,सहनशीलता, धैर्यता, नम्रता, गुणग्रहिता, गंभीरता, आदि गुणों का होना आवश्यक है,जो राजयोग मेडिटेशन से प्राप्त होता है।यही गुण हमे स्वशाशन से सुशासन की ओर ले आती है। जिस विधि से गांव को हम सुशाषित गोकुल ग्राम बना सकते है।
वही ब्रह्माकुमार भानु भाई ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों ने आये हुए समस्त जनप्रतिनिधियों का साँफ़ा व ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किए। इस दौरान कार्यक्रम में बीके कान्हा, बीके सुधु भाई, परस राम,राधेश्याम साहू,बीके लता,बीके प्रिया,सहित बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्य एवं ग्रामवासी माताएं, बहने उपस्थित रहे।