छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी प्रचंड विजय:- CM विष्णुदेव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय होगी। निकाय चुनाव का प्रचार थमने के साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के तहत प्रदेश के 433 जिला और 2973 जनपद सदस्यों के साथ ही 11671 सरपंच पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि पंच के 1 लाख 60 हजार 161 पद के लिए 2 लाख 92 हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इन प्रत्याशियों को ग्रामीण परिवेश के मुताबिक ही दो पत्ती, छाता, गाड़ी, हल जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। बताया गया है कि तीन चरणों में इसके लिए मतदान किए जाएंगे। इनमें 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button