छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव 2025 :आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी…नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे। बता दें कि, 43 विकासखण्डों में 46 लाख वोटर आज वोट डालेंगे करेंगे। मतदाता आज जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच चुनेंगे। वहीं, वोटिंग खत्म होने के बाद आज ही रिजल्ट घोषित होंगे।

बता दें की, 26 हजार 988 पंच, 3 हजार 774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण में 23,17,492 पुरुष मतदाता, 23,66,157 महिला मतदाता और 87 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता समेत कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नक्सली खतरे के कारण सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक है और अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। पुलिस के मुताबिक, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तथा गश्त बढ़ा दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button