छत्तीसगढ़

शान्ति सरोवर में स्नेह मिलन समारोह एवं ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने की ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना…

रायपुर : हर साल की तरह इस साल भी बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूरी विधानसभा जिसमें पक्ष और विपक्ष के सारे सदस्य शामिल थे शुद्घ और सात्विक भोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज के शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में इकट्ठा हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग द्वारा किया गया था।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होकर भटक रही है। ऐसे समय पर आप लोगों ने युवा पीढ़ी को सही राह पर लाने का बीड़ा उठाया है। यह अच्छी पहल है। ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे देश में अध्यात्म के विकास के लिए काम कर रही है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि नशामुक्ति अभियान की शुरूआत आप लोग छत्तीसगढ़ राज्य से कर रहे हैं। इस प्रदेश में प्रतिवर्ष छ: हजार लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जिसमें से अधिकांश नशाखोरी करने वाले युवक ही होते हैं।

उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी परम्परा रही है कि विगत 24 वर्षों से लगातार बजट सत्र के दौरान समूची विधानसभा को शान्ति सरोवर में बुलाया जाता है और सभी को सात्विक भोजन करने का अवसर मिलता है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सात्विक भोजन से मन, विचार और भावनाएं पवित्र होती हैं। शुद्घ अन्न का स्वास्थ्य पर गहरा असर होता है। उन्होंने राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान की शुरूआत छत्तीसगढ़ से करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के सारे जनप्रतिनिधि यहाँपर उपस्थित हैं। नशामुक्ति अभियान की शुरूआत के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा अवसर नहीं हो सकता था। भविष्य में हम विकास, शान्ति और नशामुक्ति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। हमारे सारे विधायकों का सहयोग नशामुक्ति के कार्य में आपको मिलेगा।

माउण्ट आबू से आए मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी ने बतलाया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कन्ट्रोल विभाग के साथ एमओयू के अनुसार ब्रह्माकुमारी संस्था गांव-शहर सभी जगह लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी दिशा में आज से हम छत्तीसगढ़ राज्य को भी नशामुक्त राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे।

ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त महासचिव ब्रह्माकुमार मृत्युजंय ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी को पुन: एक बार राजयोग द्वारा कुशल प्रशासन की तकनीक सीखने के लिए माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री सहित सबका शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमलता दीदी ने किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महन्त, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक एवं गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बड़ी संख्या में विधायकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button