छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, मंत्री और विधायकों संग प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना…

इस दौरान माना हवाई अड्डे में सीएम ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं… हमने वहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से पवेलियन भी लगाया है। छत्तीसगढ़ से जो लोग वहां जा रहे हैं उनके लिए वहां रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है…”
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के हम सभी पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्नान करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भगवान शिव और मां गंगा का आशीर्वाद बना रहे, छत्तीसगढ़ धन-धान्य से पूर्ण रहे, यही कामना करने हम प्रयागराज, महाकुंभ में जा रहे हैं।” मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि हम सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं और हमारा जन्म ऐसे कालखंड में हुआ कि हम 144 साल बाद वहां जाकर स्नान करेंगे…” वहीं भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, “यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी विधायक और सांसद, मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में वहां(महाकुंभ) जा रहे हैं