IND vs NZ: न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा, भारतीय स्पिनरों ने तोड़ी कीवियों की कमर…

IND Vs NZ: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई. इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी और उसकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम को पहला विकेट हासिल करने में काफी जूझना पड़ा. न्यूजीलैंड टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 51 रन जड़ दिए थे. यहां भारतीय टीम विकेट के लिए जूझ रही थी, तभी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अचानक टीम की कमान संभाल रही. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को कुछ टिप्स दिए और फील्डिंग को थोड़ा टाइट किया.
यह वाकया कीवी टीम की पारी के 7वें ओवर में ही देखने को मिला. इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने जैसे ही टीम की कमान संभाली, उसके बाद विकेट्स की झड़ी सी लग गई. 7वें ओवर में फील्डिंग सजाने के ठीक अगले ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। 8वें ओवर की पहली बॉल पर रचिन रवींद्र का कैच ड्रॉप हुआ. यह कैच बाउंड्री पर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा था. मगर इसी ओवर की 5वीं बॉल पर वरुण ने विल यंग को LBW आउट कर दिया. इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने रचिन को पवेलियन भेजा. जबकि 13वें ओवर में कुलदीप ने ही केन विलियमसन का शिकार किया.