छत्तीसगढ़
रायपुर में होगा कोटवार संघ का प्रांतीय सम्मेलन अप्रैल में…प्रदेश के 16000 कोटवार होंगे शामिल :-कर्मचारी नेता अनिल श्रीवास्तव

रायपुर : कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग ने बताया कि कोटवार संघ का प्रांतीय सम्मेलन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा इसमें प्रदेश के 16000 कोटवार शामिल होंगे सम्मेलन के आयोजन हेतु आवश्यक बैठक कर्मचारी भवन बुढ़ापारा रायपुर में प्रांतीय पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे विशेष अतिथि के रूप में उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा एवं सच्चिदानंद उपासने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष होंगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा होंगे।
आज की बैठक में कोटवार संघ के प्रमुख सलाहकार एवं छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक अनिल श्रीवास्तव कोटवार संघ की प्रता अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग बाग नागेश्वर सिंह चौहान प्रेमदास मानिकपुरी चंद्र प्रसाद सिद्धार्थ त्रिलोकी दास मानिकपुरी किशन दास खुमान दास मानिकपुरी गोपाल दास मानिकपुरी एवं गिरवर दास मानिकपुरी प्रांतीय प्रवक्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।