छत्रसाल व्यायाम शाला में हुआ जिला कुश्ती प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला टीम का चयन, कौशल पहलवान ने अतिथियों का…

सब जूनियर वर्ग में अंश सेन, रुद्रंश प्रजापति, जूनियर पुरुष 45 किलोग्राम वर्ग में मोहित रैकवार, अंकित रैकवार, अथर्व द्रिवेदी, तरुण यादव, 50 किलोग्राम वर्ग में कृष्ण कुमार यादव, 55 किलोग्राम वर्ग में लकी यादव, शिभंक दुबे हेमंत यादव, मयूर यादव, 60 किलोग्राम वर्ग में कृश यादव, सोजल यादव ।
महिला सब जूनियर 32 किलोग्राम वर्ग में श्रद्धा कुर्मी बीना, 36 किलोग्राम वर्ग में तनु रैकवार बीना, 45 किलोग्राम वर्ग में निधि योगी, 50 किलोग्राम वर्ग में प्रथा कुर्मी, 55 किलोग्राम वर्ग में हर्षिता प्रजापति बीना, 60 किलोग्राम वर्ग में अनुष्का पटैरिया, टाइटल वर्ग में विधि यादव बीना का चयन हुआ ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, कपिल मलैया, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय शैली कुश्ती संघ ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।
प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव को टीम गठन की सूचना दी गई। इस चयन प्रक्रिया में निर्णायक रहे कौशल पहलवान, इन्द्रपाल सिंह ठाकुर, अभिमन्यु सोनी, प्रतीक सोनी, संजू पहलवान रहे।
इन सभी वरिष्ठ जनो ने आशीर्वाद दिया मगन पहलवान, लल्लू भैया घोसी, श्याम पहलवान, गोपाल लम्बरदार, कृष्ण बल्लभ सोनी, महेंद्र यादव बीना, आशुतोष बजाज पार्षद, विनय जैन, राजेश प्रजापति, श्रीकांत जैन मीडिया प्रभारी, अभिषेक साहू, भरत, नितिन दुबे, काव्यांश, नीलेश जैन, हीरा पहलवान आदि
इस अवसर पर कौशल पहलवान ने सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया और कहा की कुश्ती त्याग और तपस्या का क्षेत्र है इसे सभी लोग मिलकर सफल बनाये। सभी खिलाडियों के रहने, खाने एवं किराये की व्यवस्था भारतीय शैली कुश्ती संघ करेगा।