मनोरंजन

Valentine Week पर रायपुर के मार्केट में क्या है खास…इस पल को यादगार बनाने इन गिफ्ट की बड़ी डिमांड…

रायपुर : प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन-डे सभी बहुत खास होता है। इस महीने 7 से 14 फरवरी तक Valentine Week मनाया जाएगा। इस दौरान अपने पार्टनर को स्पेशियल महसूस कराने के लिए उपहार दिया जाता है। वैलेंटाइन डे के 15 दिन पहले ही दुकानों में गिफ्ट के ऑडर शुरू हो गए हैं। इसमें पार्टनर्स वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने और यादगार बनाने के लिए कस्टमाइज गिफ्ट तैयार करा रहे।

शहर के दुकान संचालकों ने बताया कि वैलेंटाइन है पर कस्टमाइज गिफ्ट का चलन बढ़ गया है। इसमें पुरानी तस्वीर, मैसेज, रोज, रिंग, की-रिंग से फ्रेम तैयार कराया जा रहा।

अलग-अलग दिन-अलग-अलग गिफ्ट की डिमांड

इस वर्ष खरीदारों की डिमांड पर रोस डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के लिए अलग-अलग गिफ्ट तैयार किया गया है।

वैलेंटाइन वीक का सभी दिन स्पेशल…

दुकान संचालक रश्मी ने बताया कि वैलेंटाइन वीक में सभी दिन स्पेशियल होता है। ऐसे में प्रपोज डे सबसे आस होता है। रोज डे के लिए रंग-बिरंगे गुलाब से सजे बुके और आर्टिफिशियल गुलाब लोगों की पहली पसंद है। प्रपोज डे पर कस्टमाइज हेडमेड लव कार्ड बनाया गया है। कार्ड में पार्टनर की तस्वीर और रिंग मौजूद होती है।

कस्टमाइज चॉकलेट के साथ शुगर-फी चॉकलेट…

दुकान संचालक स्वेता ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर चॉकलेट पार्टनर के लिए खास होता है। ऐसे में पार्टनर कस्टमाइज चॉकलेट तैयार करा रहे। इसे शुगर एकी, ड्राय फूट, मखाना, टूटी-फूटी बिस्कुट और क्रिम के साथ बनाया जा रहा। साथ ही वेलेटाइन डे पर हेडेनेड झुमका, कंगन, पर्स, साड़ी दुपट्टा बलून, मेकअप सेट जैसे कई गिफ्ट के साथ कस्टमाइज गिफ्ट हेपर बनाया जा रहा। जिसकी कीमत 1500 तक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button