छत्तीसगढ़
नियद नेल्लानार योजना : बस्तर संभाग के युवाओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का किया भ्रमण

रायपुर : बस्तर संभाग के युवाओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया। विस् अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया, स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत “नियद नेल्लानार योजना” के तहत बस्तर संभाग के युवाओं का आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में शैक्षिक भ्रमण हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यप्रणाली को करीब से समझा और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बारीकियों को जाना।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ विद्यार्थियों से संवाद किया व विधानसभा की कार्यवाही व इसकी महत्ता पर चर्चा की। युवाओं की जिज्ञासा और उत्साह देखकर यह स्पष्ट हुआ कि भविष्य में यह विद्यार्थी हमारे लोकतंत्र को और सशक्त बनाएंगे।