देश-विदेश
ब्रह्माकुमारीज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात कर एयरपोर्ट बनाने रखी मांग, सीएम ने दिया आस्वासन

आबू रोड, सिरोही : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त महासचिव बीके मृत्युंजय, वरिष्ठ राजयोगी बीके प्रकाश तथा पीआरओ बीके कोमल ने जयपुर में उनके आवास पर मुलाकात की।
ब्रह्माकुमारीज प्रतिनिधि मंडल ने उनसे आबू रोड में मानपुर एयरस्ट्रिप को बढ़ाकर एयरपोर्ट बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट बनाने का आश्वासन दिया तथा जल्दी ही इस संदर्भ में कार्य आगे बढाने की बात कही। इस दौरान माउंट आबू में पर्यटन विकास और ब्रह्माकुमारीज में देश विदेश से आने वाले लाखों सदस्यों की भज चर्चा की। तकरीबन आधे घंटे की मुलाकात में सभी ने सीएम का धन्यवाद दिया तथा एयरपोर्ट बनाने के आश्वासन पर बधाई भी दी। इस दौरान जयपुर की बीके जयंती, राजेश असनानी समेत कई लोग थे।