मध्यप्रदेश विधानसभा में कुम्भकरण बन कर पहुंचे कांग्रेस विधायक, सौरभ शर्मा मामले को लेकर हंगामा

मध्यप्रदेश/भोपाल : विधानसभा में आज सौरभ शर्मा मामले को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने यह मामला ध्यानाकर्षण के दौरान उठाया था। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कहा कि सभी सदस्य ध्यान रखें कि एजेसियों की जांच में दिक्कत की बात नहीं आनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा-20 दिसंबर को सौरभ शर्मा का मामला सामने आने के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया गया है। क्या कमिश्नर को हटाना ही कार्यवाही का हिस्सा है। बड़े अधिकारी को हटाने से कार्रवाई पूरी मान ले जाती है, जबकि सस्पेंड और एफआईआर की कार्रवाई होनी चाहिए।
सिंघार ने कहा कि उस समय के अपर मुख्य सचिव परिवहन से जानकारी ली गई क्या? इनोवा कर की गाड़ी का नंबर है। फार्म हाउस है, सोना है, पैसा है, सब कुछ है, लेकिन किसका है यह पुलिस नहीं बता रही।
सिंघार ने सवाल उठाया कि जो डायरी मिली है उसमें दशरथ पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। पूर्व परिवहन मंत्री के ओएसडी रहे दशरथ पटेल, संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने अब तक क्यों नहीं बुलाया। प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा है तो इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव मांगा था, लेकिन यह ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-विधानसभा की कार्यवाही कार्य संचालन प्रक्रिया से चलती है। सुप्रीम कोर्ट से नहीं चलती। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसा कहकर मंत्री विजयवर्गीय सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं। इसके बाद सदन में हंगामा और शोर शराबा तेज हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बहस होने लगी।
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इसके जवाब में कहा कि 30 करोड़ की अचल संपत्ति सौरभ शर्मा से जब्त हुई है। जांच जारी है। कार से सोना और कैश की जब्ती की जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा भी की जा रही है।आयकर विभाग की जांच की जानकारी को लेकर पत्र लिखा गया है। इसकी जानकारी मिलनी बाकी है। सौरभ शर्मा की नियुक्ति के मामले में मंत्री ने कहा कि सौरभ शर्मा की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में है। जानकारी सामने आई तो इस मामले में कार्यवाही शुरू की गई है। मंत्री ने कहा-सौरभ शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है। सौरभ ने 29 -10 -2016 को परिवहन विभाग में नियुक्ति प्राप्त की थी। परिवहन विभाग के अफसर के खिलाफ भी दूसरे विभागों के अफसरों-कर्मचारियों की तरह भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के लिए जांच की जाती है।
चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली नहीं…
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा-1 जुलाई 2024 को प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। किसी की तरह की अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद 45 रोड सेफ्टी पॉइंट चालू किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा पर और सेंधवा में लगे चेक पोस्ट को भी बंद करने का काम किया गया है। चेकिंग विभाग द्वारा की जाती है। मंत्री ने चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली किए जाने से इनकार किया।
कुंभकर्ण के वेश में पहुंचे महिदपुर विधायक, सडक़ पर सोए, कांग्रेस विधायकों ने पुंगी बजाकर उठाने की कोशिश की
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस रोजाना नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज गुरूवार को महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सडक़ पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।
इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। हम इसके लिए हर समय तैयार हैं