छत्तीसगढ़
भिलाई में तीन मंजिला इमारत से गिरा युवक… मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़ /भिलाई से इस वक्त की बड़ी ख़बर सेक्टर फोर ए मार्केट में हुआ बड़ा हादसा तीन मंजिला ईमारत से गिरा युवक,मौके पर ही 20 वर्षीय युवक की हो गई मौत दो वर्षों से कपड़ा दुकान में कर रहा था काम, युवक का नाम सागर सिन्हा निवासी पाटन, Cctv फुटेज आया सामने, मौके पर पहुँची भिलाई थाना पुलिस, घटना स्थल की जाँच कर पीएम के लिये भेजा शव।