धर्म-आध्यात्म

श्रीमद् भागवतजी कलयुग में आत्म कल्याण तथा पित्र कल्याण का सबसे बड़ा यज्ञ है:–गोस्वामी श्रीहित योगेन्द्र वल्लभ आचार्य जी

मध्यप्रदेश/सागर : होटल रामसरोज पैलेस में कथावाचक गोस्वामी श्रीहित योगेंद्र वल्लभ आचार्यजी के श्री मुख से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मुख्य यजमान श्रीमती पुष्पलता हरिशंकर राय,श्रीमती सपना अमित हरिशंकर राय,विधायक शैलेंद्र जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,भाजपा प्रदेश के मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, उद्योगपति गोलू रिछारिया,अभिषेक अमन जैन,राजीव हजारी, समाजसेवी बबीता संजीव केसरवानी,समाजसेवी गीता शैलेश केशरवानी एवं समाजसेवी श्वेता अखिलेश मोनी केसरवानी ने व्यास पीठ की आरती कर भागवत कथा का श्रवण किया।

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक गोस्वामी श्री हित योगेंद्र वल्लभ आचार्य जी ने श्री कृष्ण द्वारा पूतना वध,कृष्ण बाल चरित्र, माखन चोरी लीला, दामोदर लीला तथा गोवर्धन की पूजा आदि की कथाओं का वर्णन किया। आचार्य जी ने कहा कि भागवत कलयुग में आत्म कल्याण तथा पित्र कल्याण का सबसे बड़ा यज्ञ है। महाराज श्री ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है।
महाराज ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपने भगवान को नही मानते है, लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत ,रामायण पढ़ो तो, तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जायेगी। ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिर्राज जी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की, तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र को भगवान की सत्ता का अहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी व कहा हे प्रभु मैं भूल गया था की मेरे पास जो कुछ भी है वो सब कुछ आप का ही दिया है कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोवर्धन पूजा की गई । इस दौरान गोवर्धन की पूजा करते हुए 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण कराया गया।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। पूर्व के दिनों में मुझे भी सागर में भागवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था कथा विराम को लगभग 2 माह हो चुके हैं पर हमारे हृदय में आज भी कथा चल रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कहा कि ने कहा कि भागवत कथा केवल सुनने मात्र से मनुष्य तर जाता है। जहां पर भागवत कथा होती है वहां का वातावरण शुद्ध हो जाता है। साथ ही मैं आप सभी यहां उपस्थित लोगों से आग्रह करता हूं कि भागवत कथा एवं धार्मिक कार्यों में अपने बच्चों को अवश्य ले जाए जिससे वे हमारे सनातन धर्म और सनातन संस्कृति को जान सके। मैं पूज्य गुरुदेव का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। जो भागवत कथा के माध्यम से लोगों को धर्म से जोड़ रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कलयुग में केवल भगवान का नाम जाप करने से और भगवत मार्ग पर चलने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। महाराज श्री के मुखारविंद से जो कथा चल रही है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है मैं आचार्य जी, आयोजकगणों और रामसरोज समूह का धन्यवाद यापित करता हूँ।

कथा के मुख्य यजमान श्रीमती पुष्प लता हरिशंकर राय ने कहा कि यह हमारे पुण्य कर्मों का उदय है जो हमें भागवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि हमारा भारत देश सनातनी देश है और इस सनातन को जीवित रखने का सबसे बड़ा कारण हमारी माताएं बहने हैं जो आज भी धर्म के कार्य में बड़ी संख्या में उपस्थित होती हैं जिनके कारण हमारी ध्वज पता का लहरा रही है। यहां उपस्थित में सभी माता बहनों के चरणों में बंधन करता हूं।

इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि जब व्यक्ति का सौभाग्य का उदय होता है या पूर्वजन्म के संस्कार होते है तब भागवत कथा सुनने को मिलती है। अन्यथा कथा आपके घर के पास होती रहे लेकिन आप उसमे भाग नहीं ले पाते। इसलिए आप जहां भी भागवत कथा हो रही हो जाकर अवश्य सुने।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,अंशुल परिहार नितिन सोनी,सुनील सिंह भदोरिया,मनोज सैनी, पप्पू फुसकेले,पप्पू राय सिहोरा,दीपक दुबे,भूपेन्द्र सिंह बैरसला,अनीश रावत,भवानी राय,श्रीमती कविता श्री पवन शिवहरे,श्रीमती नमिता श्री संदीप गौर,श्रीमती सुमित्रा श्री मोतीलाल चौकसे,श्री राधाबल्लभ रसिक परिवार से श्रीमति प्रियंका प्रतीक अग्रवाल भोपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button