मुठभेड़ में 14 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर…मारी गई नक्सलियों में से एक छत्तीसगढ़ और दूसरी महाराष्ट्र की…

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दो महिला नक्सली मारी गई हैं। मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 6 बजे बिछिया थाना क्षेत्र के मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में हुई।
पुलिस के मुताबिक, मारी गई नक्सलियों में से एक प्रमिला छत्तीसगढ़ और दूसरी ममता महाराष्ट्र की रहने वाली है। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों नक्सली एरिया कमेटी मेंबर थीं।
इनमें से ममता उर्फ रामबाई कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी के कमांडर राकेश ओडी की पत्नी है। राकेश पर 28 लाख रुपए का इनाम है।
सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में हथियार और दैनिक जरूरत का सामान मिला है।
20 नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़ बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह और हाकफोर्स के कमांडेंट शियाज ने बताया कि नक्सलियों की संख्या लगभग 20 थी। क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हाकफोर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की। नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।