छत्तीसगढ़
रायपुर रेलवे स्टेशन पर मिले दो अज्ञात युवकों के शव… रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच…

छत्तीसगढ़/रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो अज्ञात युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहला शव प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित बंद पड़े इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के एक कमरे में मिला, जबकि दूसरा शव उसी प्लेटफॉर्म के बाहर कचरे के ढेर में पाया गया। दोनों ही मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों की मौत रेलवे स्टेशन परिसर में हुई या कहीं और हत्या कर शवों को वहां फेंका गया है। मौके पर पहुंची GRP (रेलवे पुलिस) ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।