छत्तीसगढ़
हार्वेस्टर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, चार गंभीर घायल

छत्तीसगढ़/बेमेतरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे 30 पर पथर्रा गांव के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार खड़ी हुई हार्वेस्टर मशीन से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार में कुल सात लोग सवार थे। दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत बेमेतरा और सिमगा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार हादसे का वजह माना जा रहा है।