खेल

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पंहुचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया…फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा…

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय रथ जारी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. इस जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है. जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा.

मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए.

मगर इसी बीच कोहली ने 54 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. तीसरे विकेट के बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की. यहां अक्षर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 225 रनों पर भारत की आधी टीम सिमट गई. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े. विकेट पतन: 1-30 (शुभमन गिल, 4.6 ओवर), 2-43 (रोहित शर्मा, 7.5 ओवर), 3-134 (श्रेयस अय्यर, 26.2 ओवर), 4-178 (अक्षर पटेल, 34.6 ओवर), 5-225 (विराट कोहली, 42.4 ओवर), 6-259 (हार्दिक पंड्या, 47.5 ओवर),

मैच में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने नकेल कस दी. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी किफायदी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button