देश-विदेश

गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ा : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस के..

नई दिल्ली : देश में सोमवार को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. इसके बाद उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये और गैर उज्ज्वला योजना के तहत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं. हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे. केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी, गोबर और अन्य चीजों से मुक्ति मिल गई है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला था, तो वहीं पिछले साल अगस्‍त 2024 में आखिरी बार 14.2 किलो वाले सिलेंडर के प्राइस में बदलाव हुआ था. उसके बाद से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई चेंज नहीं हुआ है. आईओसीएल के मुताबिक, फिलहाल दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 803 रुपये है. मुबई में यह कीमत 802.50 रुपये, कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये और चेन्‍नई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button