छत्तीसगढ़
परम आदरणीय, योग शक्ति दादी मां रतनमोहिनी जी का निधन, देश की अपूरणीय क्षति:- सीएम विष्णु देव साय

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूज्य राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी के निधन पर जताया शोक ट्वीट कर कहा-
ब्रह्माकुमारी की मुख्य प्रशासिका, परम आदरणीय, योग शक्ति दादी मां रतनमोहिनी जी का निधन, देश की अपूरणीय क्षति है।
योग-तपस्या-साधना की साक्षात प्रतिमूर्ति दादी मां का जीवन लाखों लोगों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके लाखों अनुयायियों को इस दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!