छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा ‘सुशासन तिहार-2025’मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा…

छत्तीसगढ़/रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ सरकार आगामी वर्ष ‘सुशासन तिहार-2025’ का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है कि यह आयोजन प्रदेश में पारदर्शिता, संवाद और समाधान की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं और इसे इसके उद्देश्यों में पूर्णतः सफल बनाएं। उन्होंने कहा, “आइए, हम सब मिलकर सुशासन तिहार-2025 में भाग लें और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में और अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें।” सरकार का यह प्रयास प्रदेश में बेहतर प्रशासन और जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा।
https://x.com/vishnudsai/status/1910339255068401872?t=-0UKTX3j6Pucq_sf_As6Hw&s=19