आसाराम की पेरोल खत्म, वापस पहुंचे कड़ी सुरक्षा में जेल

जोधपुर : रेप कैस मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में अंतिम सांस तक सजा काट रहे है. बीते दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल में आयुर्वेदिक ढंग से इलाज के लिए पेरोल दी थी. वही आसाराम को हाईकोर्ट से मिली यह पेरोल खत्म हो चुकी है. जिसके बाद आज 9 सितंबर को रेप के दोषी आसाराम को महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में फ्लाइट से जोधपुर लाया गया. जोधपुर एयरपोर्ट से आसाराम को एंबुलेंस के जरिये सेंट्रल जेल ले जाया गया।
इससे पहले आसाराम अपनी बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से करवाने के लिए लगातार कई बार कोर्ट में अपील दायर कर चुके थे हालिया दिनों में राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम के अपील को स्वीकार करते हुए पेरोल दिया। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉक्टर पीएस भाटी की खंडपीठ ने उसे 7 दिन के उपचार के लिए अंतरिम पेरोल स्वीकार की, इसके बाद आसाराम को पुलिस सुरक्षा में महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया, इस दौरान 5 दिन की और अंतिम पैरोल दी गई।
रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आसाराम 11 साल बाद 12 दिन के लिए जेल से बाहर इलाज करवाने के माधवबाग गऐ थे. फिलहाल पेरोल समाप्त होने के बाद उसे वापस जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा चुका है।