हत्याकांड का खुलासा : पहले किया प्रेम विवाह…फिर दो बच्चे… पत्नी के जन्मदिन के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या…

छत्तीसगढ़/कोरबा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया ,एक युवक ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद आरोपी पति अपने 2 साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था।
पुरा मामला 13 अप्रैल को कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत रामसागर पारा क्षेत्र का है, जिसमें महिला की लाश उसके घर में संदिग्ध हालत में पाई गई थी पुलिस ने जांच में हत्या की आशंका जताई गई थी वही मौके से महिला का पति एवं बेटा लापता था और 6 महीना की बेटी को घर में छोड़ दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर CSP भूषण इक्का एवं कोतवाली थाना प्रभारी एम बी पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए लोरमी बस स्टैंड के पास आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी राजकुमार और मृतक दुर्गा राजपूत के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने प्रेम विवाह किया था 2 साल का बेटा और 6 महीने की बेटी थी।
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और हत्या की वजह पत्नी पर चरित्र संदेह और बार-बार झगड़ा होना बताया। आए दिन के तनाव और कलह से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया।