बृजमोहन अग्रवाल ने जम्बूरी की तैयारी के लिए समितियों के गठन का दिया निर्देश

रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में राज्य कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रस्तावित जम्बूरी की तमाम व्यवस्थाओं को न केवल भव्य बल्कि सुव्यवस्थित बनाना होगा। इसके लिए अभी से व्यवस्थागत टीमों का गठन कर तैयारी शुरू की जाए। टीम में स्काउट गाइड के पदाधिकारियों, लीडर्स के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों को भी सम्मिलित किया जाए। जम्बूरी को सफल बनाना हमारे लिए एक चैलेंज है। श्री अग्रवाल ने जिलों के निष्क्रिय पदाधिकारी, लीडर्स को हटाने और उनके स्थान पर ऊर्जावान लोगों को नियुक्त करने कहा।
उन्होंने कहा कि जो जिले और विकासखण्ड स्काउटिंग में कमजोर है, ऐसे जिलों और विकासखण्ड को सक्रिय करने की अतिरिक्त जवाबदारी राज्य व जिलों के तकनीकी रूप से दक्ष और सक्रिय पदाधिकारियों को दी जाए। सांसद ने गरमी के सीजन में स्काउटिंग के माध्यम से जल संरक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने एजेंडा के अन्य विषयों पर अपनी बात रखते हुए बताया कि राज्य पुरस्कार एवं अलंकरण समारोह 23 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया है। राज्य मुख्य आयुक्त ने प्रस्तावित वार्षिक युवा एवं एडल्ट कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। राज्य मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों के नियमतिकरण, वेतनमान एवं अनुदान आय व्यय पर चर्चा की गई। राज्य मुख्यालय के स्टोर की बिक्री बढ़ाने, शिविर हेतु यात्रा के दौरान भोजन शुल्क का निर्धारण, राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी और झीपन के रखरखाव व विकास कार्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिए गए। कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा ने वित्त वर्ष 2024- 25 का आय- व्यय प्रस्तुत किया। राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, राज्य आयुक्त (गाइड) प्रतिमा ठाकरे झा, राज्य आयुक्त (वयस्क संसाधन) देवेंद्र साकरे, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य संयुक्त सचिव शिवांगी गनवीर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय शैलेन्द्र मिश्रा, सरिता पाण्डेय, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव सहित अन्य की मौजूदगी रही।