बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात, आश्वासन के बाद आंदोलन सशर्त स्थगित

रायपुर : बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज नया रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात पिछले 126 दिनों से सेवा, सुरक्षा एवं समायोजन की मांग को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के संबंध में हुई।
मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुना और बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समायोजन की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन का सम्मान करते हुए समस्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने आंदोलन को सशर्त स्थगित करने का निर्णय लिया है।
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की निम्न मांगों पर सहमति बनी है –
1. हमारे द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर विचार कर, माननीय मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में गठित समिति ने सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला)के पद पर समायोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय का रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है अतः उसे लागू किया जाएगा ।
2. माननीय मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला )के पद पर समायोजन की अनुशंसा की गई है जिसके अनुसार समायोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाएगी।
हम समस्त प्रशिक्षित सहायक शिक्षकगण, माननीय मुख्यमंत्री श्री साय जी एवं उनके मंत्रिमंडल से पुनः निवेदन करते हैं कि हमारी सेवा, सुरक्षा और समायोजन से संबंधित कार्यवाही को शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि हम शिक्षा के क्षेत्र में पुनः समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभा सकें।
हमने लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखते हुए पिछले चार महीनों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी सरकार इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेकर हजारों प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेगी।