ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय शांतिवन में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 अप्रैल को करेंगे राष्ट्रीय सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग

अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। दोपहर 12.10 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी आगवानी करेंगे। दोपहर 12.30 बजे डायमंड हॉल पहुंचेंगे, जहां सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा शुरू किए जा रहे देशव्यापी सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग करेंगे। साथ ही प्रभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेंगे।
बता दें कि उपरोक्त सम्मेलन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भोजन ग्रहण करेंगे दोपहर करीब 2.45 बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होंगे।
सभी डिपार्टमेंट इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी-
रक्षामंत्री के आगमन को लेकर शांतिवन में सभी डिपार्टमेंट इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बीके शिव भाई ने रक्षामंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी सांझा की।
इस मौके पर सुरक्षा सेवा प्रभाग की उपाध्यक्ष बीके शुक्ला दीदी, राष्ट्रीय संयोजक कर्नल वीसी सती, वरिष्ठ राजयोगी बीके मोहन सिंघल भाई, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल, बीके प्रकाश भाई, बीके देव भाई, सफाई विभाग के प्रमुख बीके जगदीश भाई, बीके सुधीर भाई सहित अन्य भाई-बहनें मौजूद रहे।