छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड : मंत्री ओपी चौधरी ने लिया बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों का किया ट्रांसफर…

रायपुर :आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सालों से हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न प्रक्षेत्रों में जमे एडिशनल कमिश्नरों को हटा दिया हैं। पांचों अपर आयुक्त लंबे समय से एक ही जगह पर पोस्टेड थे। इनमें से कई की पोस्टिंग 10 साल से अधिक हो गई थी। इससे पहले मंत्री ओपी चौधरी ने वित्त, जीएसटी और पंजीयन ऑफिस में भी अंगद की तरह जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को हटाया था। पंजीयन ऑफिस में भ्रष्टाचार कम करने के लिए मंत्री ने भृत्य तक को बदल डाला।
आवास और पर्यावरण मिनिस्टर ओपी चौधरी को हाउसिंग बोर्ड में लंबे समय से एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारियों के बारे में शिकायत मिली तो उन्होंने कमिश्नर से कहा कि काफी समय से जमे अधिकारियों को फौरन हटाया जाए। मंत्री के निर्देश पर आयुक्त कुंदन कुमार ने कुछ देर पहले आदेश जारी किया है,
इनका हुआ
अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से नवा रायपुर प्रक्षेत्र और नवा रायपुर हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय, अपर आयुक्त अजीत पटेल को रायपुर प्रक्षेत्र से बिलासपुर, अपर आयुक्त एमडी पनारिया प्रक्षेत्र बिलासपुर से दुर्ग प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एसके भगत को जगदलपुर से रायपुर प्रक्षेत्र और अपर आयुक्त एचके वर्मा को हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय नवा रायपुर प्रक्षेत्र से जगदलपुर प्रक्षेत्र ट्रांसफर किया गया है।