ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सेना के जवानों के लिए सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग

आबूरोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के 21 अप्रैल को आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को तैयारियां का जायजा लिया। साथ ही शाम को मानपुर हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल शांतिवन के डायमंड हाल तक मॉक ड्रिल की गई। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ शांतिवन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही सभी को अलर्ट रहने रहने के लिए कहा।
अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के कार्यक्रम का फाइनल शेड्यल तय हो गया है। वह 21 अप्रैल सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी स्वागत करेंगे। वहीं रक्षामंत्री सिंह दोपहर 12.30 बजे डायमंड हॉल पहुंचेंगे, जहां सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा शुरू किए जा रहे देशव्यापी स्व सशक्तिकरम से राष्ट्र सशक्तिकरण (सेल्फ एम्पॉवरमेंट) कैंपेन की लांचिंग करेंगे। समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भोजन ग्रहण करेंगे दोपहर करीब 2.45 बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होंगे।
रुट किया फाइनल, व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा-
रविवार को एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ रक्षामंत्री के आने-जाने का रुट फाइनल किया। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, आबू रोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबू रोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी मौजूद रहे।