छत्तीसगढ़
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़/रायपुर : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज नेताजी चौक कटोरा तालाब पर जम्मू कश्मीर पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटक शहीद हुए उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कायर आतंकी संगठनों ने निर्दोष पर्यटक पर हमला किया उसकी हम निंदा करते है आज के प्रदर्शन में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद अमर गिदवानी डॉ एन डी गजवानी सुनील कुकरेजा नितिन कृष्णानी राहुल चंदानी तेजकुमार बजाज धनेश मटलानी रितेश वाधवा मनोहर चंदानी डॉ गोपाल चावला मनीष पंजवानी चंदर देवानी महेश खिलनानी आकाश बजाज अनिल ज्योतसिंघानी उपस्थित थे।