Adani Foundation ने ‘प्रोजेक्ट उत्थान’ के अंतर्गत 26 शालाओं में आयोजित किया समर कैंप, 450 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

छत्तीसगढ़/रायगढ़ : अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड में संचालित ‘प्रोजेक्ट उत्थान’ के अंतर्गत 22 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 तक 26 शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास, निरंतर शिक्षण और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर सीखने के लिए रूचि बनाए रखना था।
समर कैंप का शुभारंभ ग्राम सरवानी की प्राथमिक शाला से हुआ. यह शिविर सुबह 7 से 9 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर के दौरान बच्चों को कहानी लेखन, समूह पठन, गणितीय अभ्यास, क्रॉसवर्ड, चित्रकला, पेपर बैग व ग्रीटिंग कार्ड निर्माण, पुस्तक पठन, शतरंज, कैरम तथा लूडो जैसे खेलों सहित योग, ध्यान, संगीत व नृत्य का अभ्यास भी कराया गया।
अभिभावकों और समुदाय के लोगों ने भी इस पहल की सराहना की. शिविर में पौष्टिक आहार के महत्व, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैंडवॉश और प्लास्टिक उपयोग पर जागरूकता जैसे विषयों पर भी जानकारी दी गई. इसके साथ ही, छात्रों द्वारा पौधारोपण गतिविधि के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया गया.
प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने कहा, “यह शिविर बच्चों की प्रतिभा निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नवाचार है. शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है.” वहीं, संकुल समन्वयक अरुण चौधरी ने इसे बच्चों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बताया और अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.
इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समितियों, उत्थान सहायकों और अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा. सभी शालाओं के प्रधानाध्यापकों ने कंपनी प्रबंधन और फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की