Activa चोर को पकड़ने वाहन मालिक ने रखा 21 हजार का इनाम… CCTV फुटेज में वाहन चुराते नजर आया चोर…

छत्तीसगढ़/रायगढ़ : जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जहां संजय कॉम्पलेक्स से एक व्यवसायी का एक्टिवा चोरी होने के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो व्यवसायी ने चोर का पता बताने वाले को 21 हजार रुपए इनाम में देने की घोषणा की है। जनरल स्टोर के व्यवसायी भरत कछवाहा की दुकान में लगे CCTV फुटेज में एक्टिवा चुराते चोर नजर आया है। जिसके बाद भरत ने अपनी एक्टिवा की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर चोर का फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो भी इसको पकड़कर लाएगा उसे 21 हजार रुपए इनाम में दिया जाएगा।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से चोर मौका पाकर बाइक पार कर रहे हैं। मार्च माह में संजय कॉम्पलेक्स में 3 बाइक चोरी हुई थी। इसमें एक बाइक टमाटर बेचने वाले, एक कुली और एक एक्टिवा वाहन जनरल स्टोर के व्यवसायी का था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीसीटीवी चेक किया गया, तब पता चला कि चोर मोबाइल पर इधर-उधर घूमते हुए एक्टिवा के पास पहुंचा। वह काले रंग का कपड़ा पहना हुआ था। एक्टिवा वाहन के ऊपर बैठा और बड़ी ही आसानी से एक्टिवा का ताला खोलकर उसे चलाते हुए ले गया। व्यवसायी भरत कछवाहा ने बताया कि एक्टिवा को उसने दुकान के बगल में खड़ी किया था। उस दौरान एक्टिवा में ज्यादा पेट्रोल नहीं था, लेकिन उसके बाद भी वह चोर आसानी से वाहन को चोरी कर फरार हो गया। भरत ने बताया कि चोर को पकड़कर लाने वाले को 21 हजार इनाम दिया जाएगा।