RAIPUR AIIMS के डॉक्टर ने फ्लैट में किया सुसाइड…अकेले रहते थे डॉ. ए रवि…जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कार्यरत डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय डॉ. ए रवि के रूप में हुई है, जो मूलतः आंध्र प्रदेश का निवासी था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. ए रवि एम्स परिसर के पास बी ब्लॉक, हर्षित टॉवर स्थित फ्लैट नंबर 221 में अकेले रहता था. रवि अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.