मध्यप्रदेश

Mandi Bamora : राम राज्य लाने के लिए हर एक को राम बनना पड़ेगा : आचार्य परमानंद महराज

मंडी बामोरा। ब्रह्माकुमारीज़ के मंडी बामोरा सेवाकेंद्र द्वारा सोमवार को चंद्र महल गार्डन में संत सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान विषय पर संबोधित करते हुए सतना से आए आचार्य एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता आचार्य परमानंद महराज ने कहा कि गीता ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत गृहस्थ में रहने वाले लोगों के लिए है। सभी समस्याएं गृहस्थ वालों के जीवन में ही आती हैं। गृहस्थी ही पांच विकारों में सबसे ज्यादा फंसे रहते हैं। साधु – संत तो वैसे ही इन सब मोह माया से परे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हर वह व्यक्ति साधु है जिसके आचरण और व्यवहार में साधुता है। जिसका जीवन दिव्य, पवित्र और योगी जीवन है।

जो कार्य साधु संतों को करना चाहिए वह ये बहनें कर रही हैं –

आचार्य परमानंद महराज ने कहा कि आज भी समाज में नारी को संत बनना बहुत कठिन है। लेकिन ब्रह्माकुमारीज से जुड़कर संत के रूप में 50 हजार से अधिक श्वेत वस्त्रधारी बहनें विश्व के 140 देशों में सनातन संस्कृति की सेवा में जुटी हैं। समय निकाल कर इनके आश्रम में जाएं और सत्य को जानें। ब्रह्माकुमारी संस्था के भारत सहित विश्वभर में करीब आठ हजार से अधिक सेवाकेंद्र हैं। जो कार्य हमारे साधु संतों का है, वह कार्य इन बहनों को करना पड़ रहा है।

रामराज्य लाने के लिए अपने अंदर के रावण को मारना पड़ेगा-

उन्होंने कहा कि रामराज्य लाने के लिए रावण का मरना जरूरी है। रामराज्य लाने के लिए हर एक व्यक्ति को राम बनना पड़ेगा और अपने अंदर के रावण को मारना पड़ेगा। पांच विकार हमारे अंदर भरे हुए हैं। रावण तभी मरेगा जब हर एक व्यक्ति जागृत हो जाए कि हमें अपना जीवन श्रेष्ठ, महान बनाना है, तभी रामराज्य आएगा। सबके अंदर जो दुःख देने वाला रावण बैठा है, जब वह मर जाएगा तो सुख, शांति आएगी। जब तक परिवर्तन नहीं होगा तब तक सतयुग नहीं आएगा। हर किसी को जानना जरूरी है कि जीवन का लक्ष्य क्या है, कहा जाना है। जब तक मोह है तब तक जीवन में दो चीजें हमेशा बनी रहेंगी – डर और चिंता। सारे दुःख की जड़ मोह है। इन बहनें के पास मोह को खत्म करने की जड़ीबूटी है।

एकाग्र होकर ध्यान साधना करें –

बीना से आए बड़ा मंदिर के महामंडलेश्वर महंत राधामोहन दास महाराज ने कहा कि परमात्मा को प्राप्त करना है तो भटकाव मत करिए आपने जो मार्ग चुना है, उसी पर एकाग्र होकर ध्यान साधना करिए। सभी धर्मों की, संत महात्माओं की विचारधारा अलग-अलग हो सकती है लेकिन सभी का लक्ष्य एक है। सनातन संस्कृति के साथ सभी धर्मों का संदेश इंसान को सत्य, ईमानदारी की राह दिखाना है। सनातन धर्म सत्य है, अनादि है। ब्रह्माकुमारीज की ये बहनें सनातन संस्कृति और धर्म की शिक्षा देने के लिए सेवा में जुटी हैं। लोगों को अच्छे मार्ग पर लाने, सकारात्मक जीवन और नशामुक्त बनाने की सेवा में जुटी हैं। आप जिस भी आराध्य को मानते हैं उन्हें पूरी तरह से मानें।

राजयोग से कराई शांति की अनुभूति –

संचालन करते हुए ललितपुर की बीके चित्ररेखा दीदी ने ब्रह्माकुमारी के इतिहास और राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताया। बीना की बीके सरोज दीदी ने कहा कि परमात्मा के ध्यान के बिना आत्म कल्याण नहीं हो सकता है। भोपाल की बीके मधु दीदी ने कहा कि आत्मा का स्वरूप ज्योति स्वरूप है जो प्रकाशमान है। तिलक आत्मा के ज्योति स्वरूप का प्रतिबिंब है। परमात्मा के ध्यान से ही आत्मा विकारों से मुक्त होकर सतो प्रधान बन जाती है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी दीदी ने स्वागत भाषण देते हुए योग की गहन अनुभूति कराई। बीके पुष्पेंद्र से मुख्यालय माउंट आबू में की जा रही सेवाओं और धार्मिक प्रभाग के बारे में बताया।

इस मौके पर बीके सरस्वती बहन, बीके रिया बहन, बीके मधु बहन ने आसपास के गांवों से आए मंदिरों के पुजारियों, महंतों आदि का पट्टा, माला पहनाकर और श्रीफल से स्वागत- सम्मान किया। नगर की ओर से सरपंच दामोदर प्रसाद राय ने अतिथियों का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button