प्रभावशाली शिक्षक जिसका मन शांत, सकारात्मक सोच वाला हो :- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई

यह विचार इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला की विशेषज्ञ ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण विद्यालय में जिले के टीचर्स ट्रेनिंग शिविर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया। कि रात को सोने से पहले अपने को सकारात्मक चिंतन दें कि मैं शक्तिशाली निर्भय शांत चित आत्मा हूं मैं भौतिक शक्तियों से भी शक्तिशाली हूं ऐसे विचार अपने अवचेतन मन को देकर रात्रि को सोने से मस्तिष्क तीव्र गति से शांत शक्तिशाली होने लगता है और सवेरे जल्दी उठकर योगाभ्यास करने से दिनभर की नकारात्मक परिस्थितियों का प्रभाव हमारी चेतना पर न्यूनतम होने लगता है और हमारा प्रभाव वातावरण बच्चों के मन के ऊपर ज्यादा असर डालता है जिससे बच्चों की याददास्त शक्ति,ग्रहण शक्ति बढ़ने लगती है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया की राजयोग हमारे नैतिक मूल्यों को ,आंतरिक छिपी हुई शक्तियों को बाहर निकालता है जिससे हमारा मनोबल बढ़ता है और हमारा मन चुंबकीय आकर्षण वाला बन जाता है प्रभावशाली बन जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में टीचर्स ट्रेनिंग के प्रशिक्षण प्रभारी कैलाश चंद्र सिसोदिया जी ने बताया की शिक्षा के साथ-साथ जीवन में मूल्य का होना जरूरी है और अच्छे मूल्य राजयोग से आते हैं। राजयोग एक वैज्ञानिक पद्धति है जिससे हमारे आंतरिक प्रतिभा को बाहर निकालने की क्षमता होती है हमें प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिए हमारा मनोबल भी शक्तिशाली चाहिए।