Badalta Bastar : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों के बीच पहुँच कर उनका मनोबल बढ़ाया…कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सफल…

छत्तीसगढ़/रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का बस्तर दौरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर #BadaltaBastar हैशटैग के साथ दिनभर टॉप ट्रेंड में बना रहा। जैसे ही मुख्यमंत्री साय ने दंतेवाड़ा जिले के मुलेर में अपने दौरे की शुरुआत की, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता जोर पकड़ने लगी। सुबह से ही #BadaltaBastar हैशटैग के साथ 6,000 से अधिक पोस्ट किए गए, जिसके चलते यह पूरे दिन एक्स प्लेटफॉर्म पर शीर्ष स्थान पर ट्रेंड करता रहा। लोगों ने मुख्यमंत्री के दौरे की तस्वीरें, वीडियो और बस्तर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए हैशटैग को व्यापक स्तर पर वायरल किया।
उल्लेखनीय है कि यह दौरा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सबसे लंबे और सफल ऑपरेशन के बाद हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक अभियान के बाद जवानों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया और क्षेत्र में शांति व विकास के नए युग की शुरुआत की बात कही। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने मुख्यमंत्री की पहल और सरकार की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को लेकर प्रतिबद्धता की जमकर सराहना की।