छत्तीसगढ़
मुंगेली : प्रेस क्लब भवन का सीएम विष्णुदेव साय ने किया उद्घाटन

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली में प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से संवाद करते हुए मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता समाज और शासन के बीच एक सेतु का कार्य करती है, और प्रेस क्लब जैसे संस्थान संवाद, सहयोग और पेशेवर मजबूती का मंच प्रदान करते हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के प्रमुख पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याएं एवं सुझाव भी सुने और उनकी ओर सकारात्मक दृष्टिकोण से समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर को मुंगेली में पत्रकारिता जगत के लिए एक नई उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है