दारू के धंधे में बड़ा मुनाफा बताकर पिता पुत्र ने की भिलाई में 42 लाख की ठगी, रायसेन से दोनो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई : थाना भिलाई नगर पुलिस ने शराब के धंधे में अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 42 लाख की ठगी करने वाले आरोपी पिता पुत्र को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है
बता दें कि प्रार्थी शशिधर पाण्डेय पिता एम. पी. पाण्डेय निवासी सेक्टर दो भिलाई द्वारा दिनांक 18.07.2024 को थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे अनावेदक सतीश शुक्ला एवं सचिन शुक्ला निवासी एससीसीटी नेहरु नगर भोपाल मध्यप्रदेश के द्वारा शराब व्यापार मे पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने के लिये अपने विश्वास मे लेकर प्रार्थी से 4199000 रुपये लेकर पैसा वापस नही करने एवं व्यापार के मुनाफा के संबंध मे कोई जानकारी नही देकर धोखाधड़ी किया है।
जिसकी लिखित शिकायत पत्र पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रमांक 313/2024 धारा 420, 409, 34 भादवि. 66 डी आईटी एक्त का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखकर जिला दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया था।
सतीश शुक्ला पिता रामनाथ शुक्ला उम्र 48 साल 2. सचिन शुक्ला पिता सतीश शुक्ला उम्र 25 साल निवासी ग्राम आमानौडिया तहसील सिरमोर थाना सिरमोर जिला रीवा मध्यप्रदेश, वर्तमान पता क्वा. नं. डी 405 सागर ग्रीन हिल्स कोलार रोड भोपाल मध्यप्रदेश को जिला रायसेन से हिरासत मे लेकर थाना लाया गया। पुछताछ में प्रार्थी के साथ लेनदेन करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।