बलौदाबाजार हनी ट्रैपिंग मामले में एक और FIR दर्ज, 2 गिरफ्तार
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार पुलिस को मिली सेक्स स्कैंडल मामले में सफलता सिटी कोतवाली द्वारा भयादोहन कर, झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की वसूली करने वाले गिरोह में पांचवी FIR, पांचवी FIR में आरोपी हैं लष्मीकांत केशरवानी, रवीना टंडन और पुष्पमाला फेकर तीनो का नाम हैं जिसमे आज बलौदाबाजार पुलिस ने लक्ष्मी कांत केशवानी और पुष्पलता फेकर को किया गया गिरफ्तार।
वही मामले में 4 FIR पहले से दर्ज हैं जिसमे 8 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा धनाढ्य वर्ग कें लोगो को सेक्स रैकेट, बलात्कार के मामले में फंसाने के नाम पर भयादोहन कर करते थे पैसे की मांग। संपूर्ण गिरोह बहुत ही सुनियोजित तरीके से करता था काम, सभी सदस्यों के काम का बंटवारा कर सब निभाते थे अपनी-अपनी अलग भूमिका।
अभी तक की जाँच में गिरोह द्वारा भयादोहन कर 52 लाख रुपए की गई है वसूली, जिसमे सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक की भी संलिप्तता पायी गयी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं, पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड एवं सरगना पूर्व विधायक के विधायक प्रतिनिधि को मानती है, चार FIR में एक महिला अभी भी फरार, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दी जा रही है लगातार दबिश, आगे आरक्षक और मास्टर माइंड से पुलिस पूछताछ में और लोगो के नाम आने की बात सामने आई हैं।
इस मामले में ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि यह पूरा मामला सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की हैं फरवरी में हुई भयादोहन घटना का आज कोतवाली में पीड़ित द्वारा अपराध दर्ज कराया हैं सैक्स अक्सटॉसन मामले में यह पांचवी FIR हैं पहले के चार FIR में 8 आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं आज के FIR में पीडित द्वारा रिपोर्ट लिखाया गया जिसमें 11 लाख रूपय की उगाही की गई है, फिरहाल 3 आरोपी का नाम सामने आया हैं जिसमे आज दो आरोपी लक्ष्मी कांत केशरवानी और पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांद में भेज दिया गया हैं, अन्य आरोपी फरार हैं। पीड़ित से 11 लाख रुपए की ठगी की गई हैं।
वही मामले में धारा 384, 389, 34 भादवी के तहत FIR पंजीकृत किया गया हैं, फिरहाल यह मामला विवेचना धीन हैं पुलिस जांच और पूछताछ पर और अन्य आरोपी का नाम सामने आ सकता हैं