वंदे भारत ट्रेन पर असमाजित तत्वों ने किया पथराव, 3 कोच के शीशे टूटे, 15 सितंबर को होना है उद्घाटन, 5 आरोपी गिरफ्तार…
महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बागबाहरा रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारे गए. हादसे में ट्रेन के 3 कोच C2-10 , C4-1 और C9-78 के शीशे भी टूट गए. बता दें कि विशाखापट्टनम से लौटते वक्त ट्रेन पर पत्थर मारे गए. शुक्रवार को ही रायपुर-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया था.
15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. पर ट्रेन के उद्घाटन से पहले पत्थबाजी की घटना सामने आई है. फिलहाल इस मामले में आरपीएफ पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि रायपुर-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन था. ट्रेन सुबह करीब 7 बजे महासमुंद से निकली. 9 बजे बागबाहरा के पास पहुंची. इस दौरान कुछ असमाजित तत्वों ने चलती गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस दौरान ट्रेन में पुलिस की सपोर्टिंग पार्टी भी मौजूद थी.
पथराव के बाद आरपीएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई. पथराव की जानकारी मिलते ही एक टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी असमाजिक तत्व हैं और बागबाहरा के ही हैं. फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. अब कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।